विधानसभा की तर्ज पर वोटिंग, भाजपा की राह कठिन
रायपुर
रायगढ़ लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल में शामिल रहे विष्णुदेव साय की प्रतिष्ठा दांव पर है। छत्तीसगढ़ से एकमात्र मंत्री विष्णुदेव का टिकट काटकर पार्टी ने गोमती साय पर दांव खेला है। गोमती ने पूरे प्रचार में पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगा। ऐसे में भाजपा के स्थानीय नेताओं के साथ मोदी की साख दांव पर है।
विधानसभा चुनाव के आंकड़ों को देखे तो उसी के तर्ज पर लोकसभा चुनाव में वोटिंग हुई है। रायगढ़ लोकसभा की आठ में आठ सीट पर कांग्रेस विधायक हैं। राजनीतिक प्रेक्षकों की मानें तो विधानसभा चुनाव की तर्ज पर अगर मतदाताओं ने वोटिंग की है, तो यह भाजपा के लिए खतरे की घंटी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ में चुनावी सभा की। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मानें तो रायगढ़ सीट इसलिए भी प्रतिष्ठा की है, क्योंकि एकमात्र मंत्री इस सीट से आते हैं। पार्टी ने सांसद के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी खत्म करने के लिए ही टिकट काटकर नये उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।
पिछले चार लोकसभा चुनाव से रायगढ़ में भाजपा की जीत हो रही है। रायगढ़ में सुबह से ही वोटिंग तेज चली। सभी आठ विधानसभा में पहले दो घंटे में करीब 15 फीसदी वोट पड़े, जो शाम पांच बजे तक जारी रहे। ऐसे में साफ है कि वोटरों का माइंडसेट पहले से तय था और वे बूथ पर पहुंचकर अपने पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग कर रहे थे। पिछले लोकसभा चुनाव में विधानस्भा की तर्ज पर वोटिंग नहीं हुई थी। मतदाताओं ने विधानसभा में तीन से पांच फीसदी ज्यादा वोट किया था।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बराबर नजर आया उत्साह
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के वोटरों में उत्साह बराबर नजर आया। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सुबह जशपुर में वोटिंग का प्रतिशत कम था, लेकिन शाम होते-होते आंकड़ा 69 फीसदी तक पहुंच गया। जबकि रायगढ़ की लोकसभा में औसत मतदान 73.56 फीसदी पहुंच गया।
विधानसभा-2013 विस-2014 लोस-2018 विस-2019 लोस
जशपुर- 78.22 – 72.89 – 76.91 – 69.03
कुनकुरी- 78.83 – 74.53 – 78.05 – 71.45
पत्थलगांव- 81.34 – 74.32 – 80.77 – 68.75
लैलूंगा- 86.76 – 78.55 – 84.96 – 72.20
रायगढ़- 78.97 – 70.73 – 77.16 – 73.68
सारंगढ़- 81.88 – 72.01 – 79.91 – 72.25
खरसिया- 86.29 – 79.21 – 87.47 – 80.00
धरमजयगढ़- 81.06 – 78.43 – 86.20 – 81.90