छत्तीसगढ़रायपुर

बोर्ड परीक्षा रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हैं? सावधान! साइबर ठग हैं आपके पीछे!

रायपुर। छत्तीसगढ़ और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे अब किसी भी वक्त आ सकते हैं। जहां एक ओर छात्र-छात्राएं अपने भविष्य की दिशा तय करने वाले इन नतीजों को लेकर उत्साहित हैं, वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधियों ने भी अपना जाल बिछा दिया है।

ठगों की नई तरकीब – “अच्छे नंबर दिलाएंगे, बस थोड़ा भरोसा कीजिए”
रायपुर पुलिस की मानें तो कुछ साइबर ठग छात्रों को फ़ोन कॉल, मैसेज या लिंक भेजकर ये झांसा दे रहे हैं कि वो उन्हें परीक्षा में अच्छे नंबर दिलवा सकते हैं। इस चक्कर में कई बच्चे अपनी निजी जानकारी, बैंक डिटेल्स और ओटीपी साझा कर बैठते हैं – और बन जाते हैं ठगी का शिकार।

पुलिस की सख्त चेतावनी – सतर्क रहें, सुरक्षित रहें
छात्रों और उनके अभिभावकों को रायपुर पुलिस और पुलिस मुख्यालय की तरफ से साफ निर्देश दिए गए हैं:

🔒 किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें
💳 बैंक डिटेल्स, ओटीपी, यूपीआई जानकारी किसी के साथ शेयर न करें
🏫 किसी भी परीक्षा से जुड़ी जानकारी केवल स्कूल या परीक्षा केंद्र से ही लें
📞 गलती से कॉल या लिंक पर क्लिक हो जाए तो तुरंत 1930 पर कॉल करें और नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं

याद रखें – असली रिजल्ट केवल बोर्ड वेबसाइट पर ही आएंगे, शॉर्टकट नहीं होता सफ़लता का!
इस परीक्षा सीजन में जरा सी समझदारी आपको बड़ी मुसीबत से बचा सकती है। ठगों से सावधान रहें और जानकारी को केवल विश्वसनीय स्रोतों से ही लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button