आख़िरी गेंद पर फैसला, वार्ड 08 ने जीता कवर्धा प्रीमियर लीग का खिताब

कवर्धा प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला खेल प्रेमियों के लिए यादगार बन गया। करपात्री स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में वार्ड नंबर 08 और ग्राम सारी की टीमें आमने-सामने थीं। वार्ड 08 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में ग्राम सारी की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और वार्ड 08 ने शानदार गेंदबाजी के दम पर खिताब अपने नाम कर लिया। मुकाबले का नतीजा आख़िरी गेंद पर तय हुआ, जिससे दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा।
तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में ग्राम बरेंडा ने वार्ड नंबर 09 को हराकर बाजी मारी। फाइनल से पहले उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पूजा-अर्चना कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, खिलाड़ियों से परिचय लिया और खेल भावना से खेलने का संदेश दिया। मैच के दौरान उन्होंने स्वयं भी बल्लेबाजी कर लंबे शॉट लगाए, जिससे स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। इस अवसर पर ग्राम बरेंडा में मिनी स्टेडियम निर्माण की घोषणा भी की गई।
समापन समारोह में विजेता वार्ड 08 की टीम को 1 लाख 11 हजार रुपये, उपविजेता ग्राम सारी को 51 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर रही ग्राम बरेंडा को 31 हजार रुपये की पुरस्कार राशि व शील्ड प्रदान की गई। बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द सीरीज को भी सम्मानित किया गया।
कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के सात मंडलों में आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 226 टीमों और 4500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। अत्याधुनिक फ्लड लाइट में खेले गए सुपर-28 मुकाबलों के साथ यह आयोजन जिले के इतिहास का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट साबित हुआ।



