बड़ी खबरेंविदेश

वाशिंगटन : भारतीय सेना को अमेरिका का साथ, बेचेगा छह अत्याधुनिक अपाचे हेलीकॉप्टर

वाशिंगटन : अमेरिकी सरकार ने भारतीय सेना को छह एएच-64ई अपाचे हेलीकॉप्टर की बिक्री को मंजूरी दे दी है। अमेरिकी राज्य विभाग की तरफ से ये जानकारी सामने आई है। यह प्रस्ताव अमेरिकी कांग्रेस में पास किया गया जिस पर किसी अमेरिकी नेता ने कोई गतिरोध नहीं किया। आपको बता दें कि इसके पहले बोईंग और भारतीय सहयोगी टाटा ने मिलकर भारत में एएच-64ई अपाचे हेलीकॉप्टर के निर्माण करने का फैसला किया था लेकिन मंगलवार को आई नई जानकारी के मुताबिक अब अमेरिकी निर्माता कंपनी बनी बनाई तैयार हेलीकॉप्टर की भारत में बिक्री को मंजूरी दे दी है। इसके लिए मुख्य अमेरिकी ठेकेदार कंपनियों में अमेरिकी हथियार, उड़ान कंपनी और इंजीनियरिंग कंपनी लॉकहीड मार्टिन, जनरल इलेक्ट्रिक और रेथॉन शामिल है।

हेलीकॉप्टर की बिक्री को मंजूरी दे दी

हेलीकॉप्टर के अलावा, समझौते में नाइट विजन सेंसर, जीपीएस मार्गदर्शन, एंटी-कवच और स्टिंगर एयर-टू-एयर मिसाइल शामिल हैं। अमेरिकी रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने एक बयान में कहा, एएच-64ई हर तरह के खतरों का सामना करने और अपनी सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण करने के लिए भारत की रक्षात्मक क्षमता में वृद्धि प्रदान करेगा। भारत को सशस्त्र बलों में हेलीकॉप्टरों और उपकरणों का समर्थन करने में कोई कठिनाई नहीं होगी। इस उपकरण की प्रस्तावित बिक्री इस क्षेत्र में बुनियादी सैन्य संतुलन को नहीं बदलेगी। बता दें कि पिछले साल अगस्त में रक्षा मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में सेना के लिए लड़ाकू हेलीकॉप्टर खरीदने के लंबे समय से लंबित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button