देश
राजस्थान में आज शाम से सोमवार सुबह तक रहेगा वीकेंड कर्फ्यू
राजस्थान में अब वीकेंड लॉकडाउन की तैयारी है। गहलोत सरकार ने शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इसका नाम वीकेंड कर्फ्यू दिया है, लेकिन पाबंदियां लॉकडाउन जैसी ही हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देर रात कोरोना कोर ग्रुप के साथ बैठक में प्रदेशभर में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की। शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक बाजार बंद रहेंगे। कर्फ्यू के दौरान तीन उपचुनाव वाले क्षेत्रों में वोटिंग की छूट रहेगी। आपातकालीन और पहले से चल रहे नाइट कर्फ्यू में छूट की श्रेणी वाली सेवाओं में फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिग सेवाओं को भी शामिल किया गया है। इन्हें छोड़ शनिवार-रविवार को पूरा प्रदेश बंद रहेगा।
नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं, नफरत शुरू हो जाती है- Rahul Gandhi