देशबड़ी खबरें

संघर्ष के वक्त तक दोस्त थे, सत्ता आते ही केजरीवाल-कुमार के रिश्ते में पड़ गई दरार, अब पंजाब पुलिस पहुंचे Kumar Vishwas के घर

एक पुराने इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल जिस कुमार विश्वास के पक्ष में बोलते नजर आए, उन्हीं कुमार से अब, केजरीवाल का विश्वास उठ चुका है. विश्वास ही नहीं उठा है, बल्कि अब तो उनके खिलाफ बोलने पर, केजरीवाल ने कुमार विश्वास के घर, पंजाब की पुलिस ही भेज दी है. जो हाल ही में आम आदमी पार्टी, यानी केजरीवाल के हाथ में आई है. अब आपके जहन में भी जरूर आ रहा होगा, कि आखिर ऐसा क्या हुआ, कि अरविंद केजरीवाल ने अपने ही पुराने दोस्त के खिलाफ पुलिस को लगा दिया है ।

दरअसल हुआ कुछ यूं था, कि जब पंजाब में चुनावी गर्मी अपने चरम पर थी, तब कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को खालिस्तान समर्थक बता दिया था । विश्वास ने दावा किया था कि केजरीवाल ने खुद उन्हें कहा कि अगर मैं पंजाब का CM नहीं बना, तो इस आजाद सूबे का पहला PM बनूंगा। केजरीवाल को अलगाव वादियों की मदद लेने में भी कोई परहेज नहीं है । विश्वास ने केजरीवाल को बहस की भी चुनौती दी थी।

कुमार के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने कहा था, कि मैं स्वीट आतंकवादी हूं। जो लोगों के लिए स्कूल-अस्पताल बनाने के साथ बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाता है। केजरीवाल ने कहा था कि अगर वह देश तोड़ने की साजिश रच रहे हैं, तो केंद्र की एजेंसियां इतने दिन से चुप क्यों हैं । केजरीवाल ने कहा था कि एक कवि ने कॉमेडी की और दूसरों ने इसे सीरियसली ले लिया ।

दरअसल पंजाब पुलिस की तरफ से अरविंद केजरीवाल, और आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी पर पंजाब की साइबर क्राइम सेल में केस दर्ज किए जा रहे हैं । इससे पहले दिल्ली भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा,  नवीन कुमार जिंदल और प्रीति गांधी पर भी केस दर्ज हो चुका है । अब उन्होने अपने ही पुराने साथी को जेल भेजने की तैयारी कर ली है । यानी इस केस में कुमार विश्वास को पांच साल तक की सजा हो सकती है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button