बड़ी खबरें
विरोध करने वाले किसान संगठन पर आज कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने क्या कहा? जानिये
नई दिल्ली: दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसानों का आंदोलन आज 42वें दिन भी जारी है. इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत सरकार किसानों के हितों के लिए समर्पित है. उन्होंने कहा कि जो किसान इन कानूनों को समर्थन कर रहे हैं और जो विरोध कर रहे हैं, हमने दोनों से मुलाकात कर रहे हैं. जो किसान, कृषि कानूनों का समर्थन कर रहे हैं.
उनकी संख्या भी काफी है. हम किसानों के मुद्दों को हल करने में लगे हुए हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि उन्हें यकीन है कि जो किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं वो किसानों के हित के बारे में सोचेंगे और एक समाधान पर पहुंचेंगे.