देशबड़ी खबरें

जब अफसरों से पहले मोदी को मिलती थी जानकारी,ऐसा मजबूत था सूचना तंत्र

नमस्कार दोस्तों, हमारे चैनल में एक बार फिर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों हमने अपनी पिछली स्टोरीज में पीएम मोदी से जुड़े कुछ अनकहे किस्से आपसे साझा किए थे, आज इसी कड़ी में हम उनसे जुड़ा एक और किस्सा आपको सुनाने जा रहे हैं। यह किस्सा भी तब का है जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बन चुके थे संगठन में अपना दायित्व संभाल रहे थे, उस समय खमार नाम के एक डीएफओ थे। उनका लड़का भी मोदी के साथ काम करता था। उसने बताया कि नरेंद्र भाई के साथ मीटिंग के लिए हम अलग-अलग विषयों पर कम से कम 10 सवालों पर होमवर्क करके जाते थे कि ये भी पूछ सकते हैं ये भी पूछ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि उन 10 सवालों की छोड़िए, मोदी ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिसका जवाब हमारे पूरे डिपार्टमेंट के पास नहीं था। एक घटना ऐसी घटी थी जिसके बारे में पूरे डिपार्टमेंट को भनक तक न थी। मोदी ने तुरंत कहीं फोन लगाया और उससे बात करके घटना के बारे में अपडेट अधिकारियों को दिया। मतलब डिपार्टमेंट के लोगों को पता ही नहीं रहता था कि ऐसा भी कुछ हुआ है और सीएम को सेकेंडों में खबर पहुंच जाती थी। उनका सूचना तंत्र किसी अफसर से भी ज़्यादा मजबूत था। वह एक यशस्वी सीएम थे और अब पीएम हैं उसकी वजह यह है कि उनकी खुद लोकल लेवल तक डायरेक्ट पहुंच और घनिष्ठता रहती है। अगर आप पीएम के भाषण को आज भी गौर से सुनें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर बार इसी लोकल शब्द पर काफी ज़ोर भी दिया है। तो दोस्तों क्या आप मानते हैं की इस पद पर आने के बाद भी पीएम का लोकल कनेक्ट बरक़रार है ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button