रायपुर । अम्बिकापुर में डिप्टी सीएम की मौजूदगी में लोगों को एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक परोसी गई । ये कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रेड क्रास सोसाइटी ने आयोजित किया था. जिसमें डिप्टी सीएम भी शामिल हुए । इस कार्यक्रम में कोरोना काल में बेहतर काम करने वालों का सम्मान होना था । जिसमें ये लापरवाही हुई ।
अम्बिकापुर की रेड क्रास सोसाइटी के लोगों द्वारा स्थानीय पीजी कालेज के ऑडोटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कोरोना काल के समय बेहतर काम करने वालों को सम्मानित करने के लिए आयोजनकर्ताओ ने समाज के विभिन्न वर्ग समाज और संगठन के लोगों के साथ वरिष्ठ नागरिकों को भी आमंत्रित किया. इस आयोजन में मौजूद लोगों को नाश्ते के साथ साफ्ट ड्रिंक भी परोसा गया. जिसके बाद कई लोगों ने नाश्ता के साथ साफ्ट ड्रिंक पी ली. लेकिन कुछ लोगों की नज़र उसके एक्सपायरी डेट पर पड़ी. और हैरान रह गए ।
हैरानी इसलिए भी ज्यादा है, कि जिस कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री शामिल हैं, उस कार्यक्रम में कैसे इतनी बड़ी चूक हो सकती है । कैसे एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक लोगों को पिलाकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा सकता है । हालांकि सिंहदेव ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि आयोजनकर्ता या दोषी के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई होनी चाहिए. ग़ौरतलब है कि फ़ूड एंड सेफ़्टी विभाग स्वास्थ्य विभाग के अंदर आता है. और टी एस सिंहदेव खुद सूबे के स्वास्थ्य मंत्री हैं. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि एक्सपायरी डेट वाली साफ्ट ड्रिंक बेंचने और परोसने वालों पर जल्द कार्रवाई होगी।