देश
भाई जान के साथ किसने पुरानी तस्वीर शेयर की इसका भाई है साथ में तस्वीर में प्रिंटेड ड्रेस में कौन उठा रही है कहर
मुंबई। दिव्या दत्ता ने सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट ऐक्टर के साथ एक काफी पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दिव्या और सलमान काफी यंग नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दिव्या के साथ उनके भाई डॉक्टर राहुल दत्ता भी नजर आ रहे है। तस्वीर में दिव्या ने प्रिंटेड ड्रेस पहन रखी है जबकि सलमान सफेद कपड़ों में नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए दिव्या ने लिखा, ‘एक पुरानी तस्वीर मिली जब हम गर्मियों की छुट्टियों में मुंबई गए थे। मैंने और राहुल ने मेरे हमेशा से फेवरिट सलमान खान के साथ तस्वीर खिंचवाई थी। देखें, मैं कितनी उत्साहित नजर आ रही हूं। कुछ सालों बाद मैंने सलमान के साथ स्क्रीन शेयर किया।’ बता दें कि दिव्या और सलमान ने एक साथ ‘वीरगति’ और ‘बागबान’ जैसी फिल्मों में काम किया है।