बड़ी खबरें

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा की लाइफस्टाइल क्यों है लग्जरी,जानें पूरी खबर

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा एक समय अपनी एक्टिंग से जलवा बिखेरा करती थीं। हालंकि लोग आज भी उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं। 68 साल की यह एक्ट्रेस सज–धजकर जब निकलती हैं तो उन्हें देखकर बिल्कुल भी नहीं लगता है कि उनकी ऐज बढ़ रही है।
बता दें रेखा बहुत कम फिल्में करती हैं। इसके बावजूद उनकी लाइफस्टाइल काफ़ी लग्जरी हैं।
लेकिन दोस्तों क्या आपने कभी सोचा हैं कि वह अपने महंगे लाइफस्टाइल को कैसे मेंटेन करती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा की हैदराबाद और मुंबई में कई प्रॉपर्टीज हैं, जिसे उन्होंने किराए पर दे रखा है। इससे रेखा को मोटी कमाई होती है। साथ ही वह राज्यसभा की सांसद भी रह चुकी हैं, तो उन्हें पेंशन और कई तरह के भत्ते मिलते हैं। वह किसी इवेंट या फिर स्टोर की ओपनिंग करती हैं, तो एक बड़ा अमाउंट चार्ज करती हैं। इसके अलावा जब रेखा को किसी इवेंट में बुलाया जाता है, तो वहां पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने के लिए भी फीस लेती हैं।
इसके अलावा रेखा की कुल नेट वर्थ करीब 331 करोड़ रुपए है। एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने बताया था कि वह पैसों को बहुत सोच-समझकर खर्च करती हैं और ज्यादा पैसे बचाने पर यकीन करती हैं।
रेखा कारों की बहुत शौकीन हैं। उनके पास AUDI-A3, BMW, XUV और Honda City जैसी महंगी कारें हैं।
वहीं फिल्मों की बात करें तो वह आखिरी बार ‘यमला पगला दीवाना: फिर से’ में नजर आई थीं। जो साल 2018 में रिलीज हुईं थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button