“वन्यजीवों की जिंदगी मुझसे बेहतर!” — वंतारा देखकर ट्रंप जूनियर हुए हैरान

भारत यात्रा के दौरान जामनगर में बना वन्यजीव स्वर्ग वंतारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के दिल में खास जगह बना चुका है। यहां के संरक्षण मॉडल से इतने प्रभावित हुए कि मज़ाकिया अंदाज़ में बोले—
“यहाँ के जानवर तो मुझसे बेहतर जीवन जी रहे हैं!”
गुरुवार को जामनगर पहुंचे ट्रंप जूनियर ने करीब से वंतारा की अत्याधुनिक पुनर्वास, चिकित्सा और संरक्षण प्रणाली को देखा। दौरे के बाद उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी ऐसा प्रयास उन्होंने नहीं देखा।
वीडियो संदेश में उन्होंने अनंत अंबानी की सराहना करते हुए कहा—
“हर जानवर की आंखों में जीवन की चमक और सुरक्षित होने का एहसास दिखता है। यह जगह सच में वंडर ऑफ द वर्ल्ड है।”
ट्रंप जूनियर भारत के इस दौरे पर पहले आगरा में ताजमहल भी देखने पहुंचे थे। उनके वीडियो और बयान सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहे हैं।
वंतारा: कैसा है ये प्रोजेक्ट?
अनंत अंबानी का वंतारा दुनिया के सबसे बड़े और आधुनिक वन्यजीव संरक्षण प्रोजेक्ट्स में गिना जाता है।
यहां संकटग्रस्त और घायल जानवरों को इलाज, पुनर्वास और प्राकृतिक माहौल में फिर से जीवन दिया जाता है।
मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था और इसे “प्रकृति संरक्षण की अद्भुत मिसाल” बताया था।




