देशबड़ी खबरें
कोरोना में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, मिलेंगे इतने लाख रुपए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि बच्चों को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। आयुष्मान हेल्थ कार्ड भी जारी किया जा रहा है। प्रोफेशनल कोर्स और उच्च शिक्षा के लिए पीएम केयर्स के जरिए लोन भी मिलेगा।
पीएम ने कोरोना से अपनों को खोने वाले बच्चों के लिए कहा, कोरोना की वजह से जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके जीवन में आया ये बदलाव कितना कठिन है।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसी चुनौतियों में पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन्स आप सभी की मुश्किलें कम करने का एक छोटा सा प्रयास है।’
18-23 साल के युवाओं को हर महीने स्टाइपेंड मिलेगा और 23 साल पूरे होने पर 10 लाख रुपये एक साथ मिलेंगे।