भाजपा ज़िला प्रभारी जूदेव का दो दिवसीय कोरिया प्रवास सम्पन्न

कोरिया। प्रबल प्रताप जूदेव (प्रदेश मंत्री भाजपा / ज़िला भाजपा प्रभारी ) कोरिया ज़िले के दो दिवसीय प्रवास पर थे। प्रथम दिन भाजपा कार्यालय बैकुंठपुर में ज़िला कार्यसमिति बैठक में सम्मिलित हुए। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए निधि संकलन अभियान को पूर्ण करने एवं बूथ इकाइयों को पूर्ण कर चुनावी तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिए ।अपने रात्रि विश्राम के दौरान बैकुंठपुर में कार्यकताओं से भेंट किए। अगले दिन जनकपुर में सचिव (स्व छत्रपाल जी ) की आत्महत्या के मामले में आयोजित एवं धरना आंदोलन में सम्मिलित हुए ।जहां उन्होंने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरिया जिलें के भरतपुर जनपद पंचायत के सचिव स्व छत्रपाल सिंह जी का आत्महत्या अत्यंत शर्मनाक है। अभी तक शासन एवं प्रशासन ने कोई उचित कारवाई नहीं किया जबकि उनके सुसाइड नोट में लिखे नाम से स्पष्ट है कि वो प्रताड़ना के शिकार थें। इसके बाद उन्होंने इस मामले में संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तत्काल कारवाई करने की मांग एवं एवं कहा कि कांग्रेस की कुशासन के विरोध में कोरिया भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुनः आंदोलन किया जाएगा। तत्पश्चात ग्राम सचिव स्व छ्त्रपाल जी )के आत्महत्या मामले में पीड़ित परिजनो से मिलकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिए। इस बीच सरडी निवासी भाजयुमो पदाधिकारी स्व. प्रकाश चिकनजूरी जी के दुःखद निधन होने परिजनो से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किए। सम्पूर्ण प्रवास के दौरान जूदेव जी ने ऊर्जावान कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर सांगठनिक कार्यों में जुट जाने का आह्वान किए ।