मनी

नई दिल्ली : सेंसेक्स 34,100 के आसपास, निफ्टी 10,500 के नीचे

नई दिल्ली :  वैश्विक बाजार में गिरावट का अनुसरण करते हुए भारतीय शेयर बाजार भी बुधवार को भारी गिरावट के साथ खुला। बैंकिंग शेयरों में तेज बिकवाली की वजह से 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 34,155 जबकि निफ्टी 10,488 अकों पर खुलने के बाद लगातार टूटते गए। 9:17 बजे सेंसेक्स में 0.67त्न यानी 229.60 अंक की गिरावट के साथ 34116.80 अंकों पर पर कारोबार हो रहा था जबकि निफ्टी 0.74 प्रतिशत यानी 78.30 अंक गिरकर 10476 पॉइंट्स पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह, निफ्टी बैंक में 1.09प्रतिशत यानी 275.70 अंक की गिरावट देखी गई और यह 25107.90 जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 1.11प्रतिशत यानी 218.10 टूटकर 19463.90 पर ट्रेडिंग हो रही थी। हालांकि, 9:21 बजे तक बाजार में गिरावट और बढ़ गई और बैंक निफ्टी बैंक 350 पॉइंट जबकि मिडकैप इंडेक्स में 200 अकों की गिरावट देखी गई।

1519808694sc2इस दौरान बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्विसेज, कोस्पी, डिश टीवी, डीएलएफ, इमामी, इक्विटास, एक्साइड, फोर्टिस गोदरेज, एचडीएफसी लाइफ, एचपीसीएल, एचजेडएल, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई, आईडीएफसी, एचडीएफसी, एसबीआई, यस बैंक, टाटा स्टील, जेके पेपर, उत्तम गाल्वा जैसे शेयर टूट गए। हालांकि, डीआरएल, गेल, ग्लेनफार्मा, जीएसके, एचसीएलटी,सिप्ली, बीपीसीएल, डालमिया भारत, बिनानी इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डीज, ओमेक्स ऑटो, ग्रैफाइट इंडिया जैसे शेयरों में मजबूती देखी गई। 9:35 बजे खबर लिखने तक सेंसेक्स 211.50 टूटकर 34,134 पर आ गिरा था जबकि निफ्टी में 72.40 पॉइंट्स की कमजोरी से 10,481 अंकों पर कारोबार हो रहा था।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button