मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
क्या पूरे मध्य प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा ?

भोपाल : राजधानी में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भयावह हो गई है। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पूरे प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा है। भोपाल में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला कलेक्टर पर छोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि रोजी-रोटी के लिए आर्थिक गतिविधियां भी जरूरी हैं, इसलिए कई सेक्टरों में छूट दी जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने रविवार काे इंदौर में 12 से 16 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया है। शासन द्वारा पूर्व से घोषित लॉकडाउन को अब कोराेना कर्फ्यू नाम दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें – AIIMS के 102 डॉक्टर हुए Corona Positive, राजधानी में हड़कंप