रायपुर : गुरुवार सवेरे को 7:00 बजे के आस पास आमलेश्वर से पाटन की ओर जा रही ट्रे्क्टर और पाटन की ओर से आ रही नगर पालीका निगम के गाड़ी का ग्राम सांकर (आमलेश्वर ) मे तलाब के पास भीड़ंत हो गई। जीस कारन नगर पालीका निगम के गाड़ी के ड्राइवर को काफी चोंट आई है। ट्रेक्टर ड्राइवर का पैर टुट गया है ।इन दोनो को समय पर हॉस्पिटल पहुंचाया गया ।
Please comment