कोंडागांव में महिला सशक्तिकरण और हस्तशिल्प को मिला बढ़ावा

कोंडागांव । जिले में महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण के क्षेत्र में सकारात्मक पहल देखने को मिली है। जिले के शबरी एंपोरियम में बेलमेटल कला की अनूठी कलाकृतियों का अवलोकन करते हुए प्रसिद्ध शिल्पकार डॉ. जयदेव बघेल से शिल्प की तकनीक और प्रक्रिया की जानकारी ली गई। इस दौरान नारियल विकास बोर्ड के कार्यालय में नारियल, कोको और काली मिर्च के उत्पादन की स्थिति पर भी ध्यान दिया गया।
कोंडागांव की गारमेंट फैक्ट्री में काम कर रही करीब 300 महिलाओं को रोजगार मिलने से स्थानीय महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिली है। यह फैक्ट्री तीन वर्षों से सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। फैक्ट्री में काम कर रही महिलाओं की मेहनत और समर्पण से मंत्री ने संतोष जाहिर किया और इस तरह की इकाइयों के विस्तार पर जोर दिया, ताकि और अधिक महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा जिला प्रशासन के प्रतिनिधि भी मौजूद थे, जिन्होंने इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया।