गणतंत्र दिवस पर डीआरएम श्याम सुंदर गुप्ता फहराएंगे तिरंगा,डब्ल्यूआरएस कॉलोनी के सेक्रेसा मैदान में होगा समारोह

रायपुर। पूरे राष्ट्र के साथ 73वां गणतंत्र दिवस दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के विभिन्न स्थानों पर स्थित कार्यालयों में पारंपरिक रूप से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस का समारोह रायपुर रेल मंडल के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी के सेक्रेसा मैदान में 26 जनवरी को सुबह 8.30 बजे से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता, सेक्रो अध्यक्षा राधा गुप्ता सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) लोकेश विश्नोई एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) आशीष मिश्रा भारत सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर 9:20 बजे मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता की ओर से राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान की सुमधुर धुन के साथ फहराया जाएगा। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल, सिविल डिफेंस की ओर से मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता रेल परिवार को संबोधित भी करेंगे।