1,399 रुपए में मिलेगा Xiaomi का आउटडोर स्पीकर

नईदिल्ली, (Fourth Eye News) चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi पिछले कुछ समय से लगातार भारत में एक्सेसरीज औऱ स्मार्टफोन के साथ-साथ दूसरे प्रॉडक्ट लांच कर रही है, अब यह कंपनी अपना आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर लेकर आई है, जिसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1,399 रुपये है और इसे Mi.com से खरीदा जा सकता है.
खासियत की बात करें तो ये एक तरह का कॉम्पैक्ट स्पीकर है जिसे आउटडोर में भी यूज किया जा सकता है. ये स्पीकर वॉटर प्रूफ है और इसे IPX5 रेटिंग मिली है. यानी अगर ऐक्सिडेंटल वॉटर स्पिल हो जाए तो भी ये खराब नहीं होगा. हल्की बारिश में भी ये स्पीकर आपका मनोरंजन करेगा.
Xiaomi ने दावा किया है कि ये स्पीकर 20 घंटे की बैटरी बैकअप देगा. इसमें 2,000mAh की बैटरी दी गई है और इसे आप माइक्रो यूएसबी पोर्ट के जरिए चार्ज कर सकते हैं. इसे आप चाहें तो AUX पोर्ट कनेक्टर की मदद से दूसरे स्पीकर के साथ भी जोड़ सकते हैं.
शाओमी के इस आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर में वॉयस असिस्टेंट का भी फीचर दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि सेग्मेंट के हिसाब से इसका बेस बेहतरीन है. इसमें टच बटन दिए गए हैं जिससे आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं.
इस स्पीकर को होल्ड करने के लिए इसमें एक रिंग दी गई है जिससे इसे आप आसानी से होल्ड करके कहीं भी ले जा सकते हैं. इसे आप बाहर कहीं टांगने के लिए भी यूज कर सकते हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले भी कंपनी ने भारत में स्पीकर्स लॉन्च किए हैं जो यहां पॉपुलर भी हैं. कंपनी कीमत आकर्षक रखती है और इस वजह से ये और भी ज्यादा पॉपुलर होते हैं.