Year End Report 2025: रायपुर पुलिस का दावा— अपराध घटे, लेकिन नशा, ऑनलाइन सट्टा और साइबर ठगी बनी बड़ी चुनौती

रायपुर पुलिस के कप्तान लाल उमेंद ने वर्ष 2025 की ईयर एंड पर एक प्रेस कॉफ्रेंस की जिसमें जिले में अपराध, कानून व्यवस्था, नशा, साइबर अपराध और ट्रैफिक से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2025 में रायपुर जिले के सभी थानों में कुल 15,885 एफआईआर दर्ज की गईं, जबकि वर्ष 2024 में यह संख्या 17,703 थी। पुलिस के अनुसार कुल अपराधों में कमी दर्ज की गई है Year end Press Note 2025 04@26।
हत्या और संगीन अपराध
रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2025 में हत्या के 90 प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें 85 मामलों का खुलासा करते हुए कुल 167 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं हत्या के प्रयास के 97 मामलों में से 90 मामलों में पुलिस ने 213 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि विवेचना की गति और निगरानी तंत्र के कारण यह संभव हो पाया ।
लूट, चोरी और नकबजनी
वर्ष 2025 में लूट के 71 मामलों में 137 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। चोरी के 1442 मामले दर्ज हुए, जिनमें 422 आरोपियों को पकड़ा गया। नकबजनी के 473 मामलों में 352 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। इन मामलों में करोड़ों रुपये की संपत्ति, नकदी और कीमती सामान जब्त किया गया ।
नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
नारकोटिक एक्ट के तहत वर्ष 2025 में 271 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 445 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। पुलिस ने गांजा, हेरोइन, ब्राउन शुगर, नशीली टैबलेट, सिरप और अन्य मादक पदार्थ जब्त किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 2.81 करोड़ रुपये आंकी गई। कई अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क को भी ध्वस्त करने का दावा किया गया है ।
ऑनलाइन सट्टा और जुआ
रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2025 में सट्टा के 73 मामलों में 88 आरोपियों पर कार्रवाई की गई। वहीं जुआ के 153 मामलों में 709 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई। ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा नेटवर्क के खिलाफ झारखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली सहित कई राज्यों में रेड की गई ।
ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा
रायपुर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर वर्ष 2025 में 1 लाख 44 हजार से अधिक चालान काटे गए। कुल 14.32 करोड़ रुपये का समन शुल्क वसूला गया। सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में लगभग 3 से 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। तेज रफ्तार, शराब पीकर वाहन चलाने और ओवरलोडिंग के मामलों में 2046 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए ।
साइबर अपराध
एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से वर्ष 2025 में 8680 साइबर ठगी की शिकायतें प्राप्त हुईं। पुलिस ने 11.25 करोड़ रुपये की राशि होल्ड कराई और करीब 90 लाख रुपये से अधिक की रकम पीड़ितों को रिफंड कराई ।
पुलिस मित्र और सामाजिक पहल
रायपुर पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं और सामाजिक कार्यक्रमों में सहयोग के लिए 4500 से अधिक पुलिस मित्र तैयार किए हैं। इनका उपयोग यातायात व्यवस्था और आपात स्थिति में किया जा रहा है।
कुल मिलाकर रायपुर पुलिस की वर्ष 2025 की रिपोर्ट यह संकेत देती है कि परंपरागत अपराधों में कमी आई है, लेकिन नशा, ऑनलाइन सट्टा, साइबर फ्रॉड और सड़क हादसे अब भी बड़ी चुनौती बने हुए हैं। आने वाले समय में इन क्षेत्रों में सख्त निगरानी और प्रभावी कार्रवाई पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता रहेगी।
पूरी रिपोर्ट की पीडीएफ नीचे पढ़ सकते हैं:-




