अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को मोदी रांची में करेंगे योग
रायपुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम प्रभात तारा मैदान में आयोजित किया जाएगा. पीएम मोदी सीएम रघुबर दास, मंत्रियों और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों सहित 50 हजार से ज्यादा लोग के साथ योगसत्र में शामिल होंने की उम्मदी है.
बता दें कि योग प्रदर्शन करने वालों के लिए 40 सेक्टर होंगे और प्रत्येक में 400 से 800 लोग बैठेंगे. आठ मेडिकल हट का भी निर्माण किया जाएगा. मैदान में प्रवेश के लिए जगह-जगह मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं. जहां जांच के बाद ही मैदान में प्रवेश करने दिया जायेगा. मैदान में चारों ओर बैरकेडिंग की गयी है. जिससे मैदान में वही लोग प्रवेश कर सकेंगे, जिन्होंने पंजीयन कराया है. मैदान के आसपास विभिन्न जगहों पर 600 से अधिक अस्थायी शौचालय बनाये गये हैं. योग कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए हर 15 मीटर पर एक पानी के टैंकर की व्यवस्था है.सुरक्षा के मुद्दों को देखने के लिए एक विशेष सुरक्षा समूह की टीम यहां पहुंच गई है. सरकार के सूत्रों के मुताबिक, प्रभात तारा मैदान में राज्य के लगभग चार हजार सुरक्षाकर्मी और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा.
45 मिनट तक होगा योगाभ्यास
कार्यक्रम का आयोजन आयुष मंत्रालय और राज्य सरकार के सहयोग से किया जाएगा. इस दौरान 45 मिनट का प्रोटोकॉल योगाभ्यास होगा, जिसमें योग से जुड़े विभिन्न आसन किये जाएंगे.
गौरतलब है कि पांच वर्ष पूर्व संयुक्त राष्ट्रसंघ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया. तब से हर वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है. पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी. जिसके बाद 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ घोषित किया गया। 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 193 सदस्यों द्वारा 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’” को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी.