सहकारिता के मंच पर युवा प्रतिभाओं की चमक, कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में नैफेड की शैक्षणिक पहल

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नैफेड) द्वारा ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कृषि महाविद्यालय रायपुर के सेमिनार हॉल में हुई प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिताओं में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत उद्बोधन के साथ हुई। विभिन्न स्पर्धाओं के बाद विजेताओं को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने सम्मानित किया।
प्रश्नोत्तरी: मोनिका नायक प्रथम, अनुष्का चौरसिया द्वितीय, किशन कुमार तृतीय
वाद-विवाद: गरिमा झा प्रथम, रूपाली साहू द्वितीय, अनुष्का चौरसिया तृतीय
निबंध: तेजश्री प्रथम, ऋचा विशाल शर्मा द्वितीय, कुसुम सरकार तृतीय
नैफेड के राज्य मुख्य अधिकारी संजय कुमार सिंह ने किसानों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए स्टोरेज हाउस के माध्यम से आय वृद्धि की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। कुलपति डॉ. चंदेल ने बताया कि नैफेड अब खरीद तक सीमित न रहकर आयात-निर्यात में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है और भविष्य में आईसीएमआर व आईसीएआर के संयुक्त प्रयास पोषण सुरक्षा को मजबूती देंगे।
विशिष्ट अतिथि रघुवीर सिंह रघुवंशी ने सहकारिता और कृषि क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी को समय की मांग बताया। आयोजन का समन्वय कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. आरती गुहे ने किया। कार्यक्रम में अनेक प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।



