ट्रैन की चपेट में आने से युवक की मौत

जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मृतक घर से फूल लाने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया। हादसा जांजगीर के खोखसा फाटक के पास हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना जांजगीर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार जांजगीर क्षेत्र निवासी मृतक प्रशांत गुप्ता सुबह घर से फूल लेने के लिए निकला था। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि हादसे में मृतक का सिर अलग और धड़ अलग हो गए हैं। लोगों ने जब शव देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। हादसा जांजगीर के खोखसा फाटक के पास हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जांजगीर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है।