कलार समाज भवन मोतीनगर में हुआ युवक–युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन
रायपुर। संतोषी नगर के मोतीनगर मैदान में कलार समाज ने भगवान सहस्त्र बाहु ,और बहादुरिन कलारिन माता की पूजा अर्चना कर परिचय सम्मेलन और मिलन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस सम्मेलन में लगभग 500 से अधिक युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया जिसमें 300 से ज्यादा युवक युवतियों का रिश्ता तय हुआ साथ ही इस इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया था जिसमें बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसके अलावा भी अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन समाज के संरक्षक- कृपा राम सिन्हा, मंडलेश्वर-पन्ना लाल सिन्हा, सचिव- प्रेमप्रकाश गजेंद्र, कोषाध्यक्ष- डोमार सिन्हा, क्षेत्राधिकारी – बिहारी लाल सिन्हा, मेवालाल सिन्हा, प्रेमनाथ सिन्हा द्वारा किया गया
इस कार्यक्रम में मुख्य आतिथि- पूर्व मंत्री और विधायक – बृजमोहन अग्रवाल, आबकारी मंत्री- कवासी लखमा, बालोद विधायक – संगीता सिन्हा रहीं साथ ही आपको बता दें कि समाज के प्रमुखों ने अपने मांगों को भी मुख्य अतिथि के सामने रखा