बॉलीवुड
श्रद्धा कपूर के साथ पार्टी में यूं झूमे को-स्टार सुशांत

बदलापुर और हिंदी मीडियम जैसी सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्में बना चुके दिनेश विजन अब दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए फिर से तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म स्त्री मल्टीस्टारर फिल्म है और टीम ने उसकी शूटिंग पूरी कर ली है।
शूटिंग खत्म होने के मौके पर मेकर्स ने सभी स्टार्स के लिए एक शानदार पार्टी रखी
इस पार्टी में फिल्म के ऐक्टर्स राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत के साथ दिनेश विजन भी मौजूद थे। इन स्टार्स ने यहां खूब मस्ती की। इसी पार्टी से एक विडियो सामने आया है जिसमें श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत साथ में डांस के मजे ले रहे हैं।
श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत साथ में डांस के मजे ले रहे हैं
प्रॉडक्शन हाउस की तरफ से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक श्रद्धा कपूर का इसमें एक खास रोल है जिसके इर्द-गिर्द कई रहस्य हैं।