Mahesh Bhatt-Riya Chakraborty के रिश्ते पर क्या बोलीं थीं रिया चक्रवर्ती
नईदिल्ली, स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम (एसआईटी) मुंबई पहुंच कर सुशांत सिंह राजपूत के कथित खुदकुशी के मामले की जांच कर रही है । लेकिन एक जांच का विषय सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और फिल्ममेकर महेश भट्ट (न Mahesh Bhatt-Riya Chakraborty) के बीच का रिश्ता भी है. जिसके व्हाट्सएप चैट कुछ हिस्से सोशल मीडिया पर वायरल हुए । जिससे लगता है कि इदोनों की बीच साल 2018 से ही बेहतरीन बॉन्डिंग है.
इसी साल रिया ने अपनी लाइफ में महेश भट्ट की बहुत इम्पोर्टेंस बताई थी. दरअसल अपने रिश्ते पर ट्रोल होने के बाद रिया ने बताया था कि भहेश भट्ट के साथ उनके काफी अच्छे रिश्ते हैं और वो मेरे पिता की तरह हैं । उस वक्त भले ही रिया ने महेश भट्ट को अपना पिता बताया हो । लेकिन इस रिश्ते पर फिलहाल देश की जनता को ऐतवार नही हैं ।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े