एक्टे्रस श्रिया सरन रचाने जा रही हैं शादी
अजय देवगन के साथ फिल्म दृश्यम में नजर आ चुकीं साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रिया सरन इसी साल मार्च में अपने रूसी ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूं तो इन दोनों को मिले हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है लेकिन अब यह दोनों अपने रिश्ते को एक नाम देने की तैयारी कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक श्रिया इन दिनों रशिया में ब्वॉयफ्रेंड के पेरेंट्स से मिलने गई हैं.
खबरों के अनुसार श्रिया चाहती है कि उनकी शादी डेस्टिनेशन वेडिंग हो और इसलिए इस जोड़ी ने अपनी शादी के लिए राजस्थान को चुनने का सोचा है. यानी इनकी शादी राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग हो सकती है. श्रिया तमिल और तेलगु की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2001 में फिल्म इश्तम से की थी.
श्रयिा सरन, दीपा मेहता की फिल्म मिडनाइट चिल्ड्रन में अपने किरदार के लिए काफी तारीफें पा चुकी हैं.