कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज शाम पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ के दौरान हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में बीएसएफ के असिस्टेंड कमांडेट गजेंद्र सिंह एवं आरक्षक अमरेश कुमार शहीद हो गए। इधर पुलिस ने मुठभेड़ में 4 से 5 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रावघाट थाने से बीएसएफ 134 वीं बटालियन एवं डीएफ का संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम किलेनार एवं कोनकोड़ो के मध्य घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर निशाना साधते हुए बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आगे चल रहे बीएसएफ के असिस्टेंड कमांडेट गजेंद्र सिंह एवं आरक्षक अमरेश कुमार की मौके पर ही सांसे थम गयीं। ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए।
वारदात की पुष्टि करते हुए कांकेर डीआईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि आईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ के दो जवान शहीद हुए हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कम से कम 4-5 नक्सली मारे गए हैं और कई लहुलूहान हुए हैं, साथियों के शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे हैं।