कोरबा : राजनांदगांव में थल सेना भरती रैली 07 मार्च हेतु 22 फ रवरी से 24 फरवरी तक सेन्ट्रल वर्कशाप एसईसीएल मुड़ापार कोरबा में जिले के अभ्यर्थियों के लिए थल सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों को सुबह सात बजे उपस्थित होकर प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु आग्रह किया गया है।
Please comment