रायपुरा में बनेगी सीसी रोड,विधायक विकास उपाध्याय ने किया भूमिपूजन

रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने बुधवार को माधवराव सप्रे वार्ड रायपुरा में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। विकास उपाध्याय ने कहा कि वर्षों से जो जर्जर सड़कें थीं, उसे जनता की मांग पर निर्माण कराने स्वीकृत कराया गया। कार्य अब पूर्ण होने जा रहा है।
विकास उपाध्याय ने ओम हॉस्पिटल रायपुरा के पास उपस्थित होकर सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को एक और नई सौगात दी है। इस भूमिपूजन में पार्षद विरेन्द्र देवांगन, एल्डरमेन देवेन्द्र यदु, छाया पार्षद विनोद (भक्कू) कश्यप, रितेश साहू, लीलाधर साहू, सुरेश चन्द्रवंशी, लालाराम धीवर, आकाश शुक्ला, बिट्टू पाण्डे, शिरिश अवस्थी, हेमन्त कामड़े, गोपेन्द्र यादव, सोमनाथ चक्रधारी, लोकनाथ धीवर, लोकेश्वरी साहू, राकेश निषाद, जितेन्द्र निषाद, दीपेश यादव, अनिल धीवर, राहुल ठाकुर, मिथलेश यादव, अजय निषाद, बेनी राम साहू, जेपी गुप्ता, राजू चक्रधारी, आशुतोष उपाध्याय, भूषण चक्रधारी, कुमारी बाई टण्डन, युवराज साहू सहित बड़ी की संख्या में नागरिक उपस्थित थे।