ताडंव के बाद अब मिर्जापुर वेब सीरीज के खिलाफ मामला दर्ज, ये लगे आरोप

वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद बढ़ते ही जा रहा है। सीरीज पर हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगा है। फिल्म निर्माता और टीम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग हो रही है। मुंबई और लखनऊ के हजरतगंज थाने में केस दर्ज भी हुआ है। इसमें निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अमेजन इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित का नाम शामिल है।
इस बीच तांडव के बाद मिर्जापुर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। यह केस उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में अरविंद चतुर्वेदी नाम के एक शख्स ने कराया है। उनका कहना है कि मिर्जापुर वेब सीरीज धार्मिक, सामाजिक और क्षेत्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। इस कारण सामाजिक ताने-बाने को नुकसान हो रहा है। वहीं मिर्जापुर की सांसद और अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने भी वेब सीरीज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अली अब्बास जफर ने मांग माफी तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर ने माफी मांगी है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी कास्ट और क्रू की तरफ से बयान जारी किया है। जफर ने लिखा है कि हम वेब सीरीज ताडंव पर आ रही जनता की प्रतिक्रिया को देख रहे हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ हुई बैठक में हमें सीरीज से जुड़ी शिकायतों के बारे में पता चला। उन्होंने लिखा, तांडव पूरी तरह काल्पनिक कहानी है। इसका किसी व्यक्ति या घटना से जुड़ना महज संयोग है। सीरीज की कास्ट और क्रू का किसी की भावनाओं का ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं है। शो की पूरी टीम मांफी मांगती है।