देशबड़ी खबरें

छग: नाक का मुक्का अब छॉलीवुड के लिए बन गया है नाक की लड़ाई !

फिल्म दबंग दरोगा के सेट पर मारपीट देखिए वीडियो

 

रायपुर: छॉलीवुड इंडस्ट्री के लाइट मैन और कोरियोग्राफर पर, मुंबई के लोगों द्वारा किया गया हमला अब, छॉलीवुड के लिए नाक की लड़ाई बनता दिखाई दे रहा है, अब ये मामला सिर्फ दो पक्षों की लड़ाई तक सीमित न रहकर कहीं आगे तक निकल गया है,  हालांकि रविवार से ही ये मुद्दा गर्माया हुआ था, सोशल मीडिया के जरिए छॉलीवुड इंडस्ट्री के छोटे बड़े कलाकार इस घटना को लेकर आक्रोशित दिखाई दिए और फिर रात होते होते, इस मुद्दे को और तेजी से उठाने का फैसला किया गया, जिसके लिए फिल्म अभिनेता व फिल्म निर्माता-निर्देशक राजेश अवस्थी ने आनन-फानन में सोमवार की सुबह प्रेस कांफ्रेंस बुलाई  ।

क्या है पूरा मामला ?

पीड़ित बड़का के मुताबिक के मुताबिक वो शनिवार की रात करीब बारह बजे दुर्ग में शूटिंग की लोकेशन पर गए हुए थे, इसी दौरान मुंबई से आए कैमरा मेन ने लोकेशन पर जाने से इंकार कर दिया, इसके बाद मुंबई से आए कैमरा मेन ने छत्तीसगढ़ के लोगों को गालियां देनी शुरू कर दी जो उससे बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने इस बात का विरोध किया, जिसके बाद मुंबई से आए 5 लोगों ने उसपर हमला कर दिया, यही नहीं बीच-बचाव के लिए आए निशांत उपाध्याय पर भी आरोपियों ने हमला किया जिससे उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं, जो अब भी अस्पताल में भर्ती हैं ।

पुलिस ने किया पूरा सहयोग – पीड़ित

पीड़ित बड़का के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में उनका पूरा सहयोग किया और मामले में एफआईआर करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार भी किया ।

मुंबई से आएं लोग लेकिन छत्तीसगढ़ियों का रखें ध्यान  राजेश अवस्थी

151360031123एक्टर और फिल्म निर्माता राजेश अवस्थी ने कहा कि हम भी छत्तीसगढ़ से बाहर जाकर काम करते हैं और हमें इक बात से परहेज नहीं हैं कि बाहर के लोग यहां आकर काम करें, लेकिन बाहरी लोगों को अगर छत्तीसगढ़ में काम करना है तो उन्हें अपनी हदों में रहना चाहिए और छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ियों को पूरा सम्मान देना चाहिए वहीं उन्होने कहा कि बड़का और निशांत उपाध्याय पर हुए इस हमले के खिलाफ हम मीडिया के जरिए मुंबई तक ये बात पहुंचाना चाहते हैं, क्योंकि आगे से कोई भी बाहरी कलाकार जब छत्तीसगढ़ आए तो यहां फिल्म यूनिट के लोग हों या फिर कोई और उन्हें पूरा सम्मान दें ।

 

 

हम वाकई कमजोर हैं – एक्टर करण खान की पीड़ा

1513600532ntitled  प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब एक्टर करण खान से पूछा गया कि क्या छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी है जो हमें बाहर से लोगों को       बुलाना पड़ता है, तो उनकी पीड़ा सामने आ गई, उन्होने इस घटना का विरोध किया साथ ही उन्होने कहा कि ऐसा नहीं है कि हमारे प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी है यहां भी लोग बेहद हुनरमंद हैं, लेकिन हमारी कमजोरी है ये है कि हमें और हमारी इंड्रस्ट्री को कहीं से सहयोग नहीं मिलता और न ही हमारी सरकार छॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कुछ ऐसे कदम उठा रही है जिससे यहां भी अच्छे और हुनरमंद लोग निकलें ।

 

 

 

जो बातें छिपाई गईँ ?

पूरी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सभी ने एक सुर में बाहरी कलाकारों के द्वारा हमले और उनके काम करने के तरीके का विरोध तो किया लेकिन किसी ने एक बार भी ये नहीं कहा कि आरोपी या फिर पीड़ित दोनों में से कोई भी नशे की हालत में था, जबकि सूत्रों के मुताबिक ये पूरा विवाद ही नशे की हालत में हुआ है ।

 

दूसरे पक्ष से नहीं हो सका संपर्क

पूरे विवाद के सामने आने के बाद हमने दूसरे पक्ष से भी बात करने की कोशिश की, उनका मोबाइल नंबर लेकर बात करने की कोशिश की, लेकिन किसी से हमारा संपर्क नहीं हो सका ।

 

किसकी फिल्म है कौन है हीरो ?

15136007682489995 1467003970015665 7444941751009061423 nआपको बता दें कि जिस फिल्म के सेट पर ये सारा विवाद हुआ है वो दबंग दरोगा है, जिसमें मुख्य भूमिका छॉलीलुड के सुपरस्टार अनुज शर्मा निभा रहे हैं, जबकि इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक सिंह हैं वहीं नटराज बंछोर इस फिल्म को प्रड्यूस कर रहे हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button