संयुक्त राष्ट्र : पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के सामने फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा

संयुक्त राष्ट्र : पाकिस्तान ने एक बार संयुक्त राष्ट्र संघ में कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन का मामला उठाया है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र की सूचना समिति के सामने कश्मीर + के मुद्दे को उठाया तो भारत की आपत्ति भी सामने आ गई है। भारत ने कहा है कि यह मामला इन्फर्मेशन कमिटी के लिए अप्रासंगिक है। इससे पहले बुधवार कमिटी ऑन इन्फर्मेशन के सेशन को संबोधित करते हुए पाकिस्तान + के डेलिगेट मसूद अनवर ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा आरोप लगाया था कि कश्मीर के लोगों के मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है।
संयुक्त राष्ट्र संघ में कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन का मामला उठाया है
मसूद अनवर ने कहा कि, ‘आज जिस दुनिया में हम रह रहे हैं, वह संघर्ष और विवादों से घिरी है, हालांकि हम आतंकवाद और चरमपंथ से लडऩे में एकजुटता बरकरार रखते हैं। इन दूषित विचारधाराओं का विरोध करना जरूरी है।’ उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र का पब्लिक इन्फर्मेशन डिपार्टमेंट (डीपीआई) तनाव दूर करने और अंतरधार्मिक समरसता को बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है।
इन दूषित विचारधाराओं का विरोध करना जरूरी है
मसूद अनवर ने डीपीआई से उन जगहों को तवज्जो देने की प्रार्थना की जहां कथित तौर पर मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। इस क्रम में अनवर ने रोहिंग्या, कश्मीर और फिलिस्तीन का जिक्र किया। भारत ने कश्मीर के संबंध में अनवर के संदर्भों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि उनकी यह बात कमिटी के कामों के लिहाज से अप्रासंगिक है।
अनवर ने रोहिंग्या, कश्मीर और फिलिस्तीन का जिक्र किया
संयुक्त में भारत मिशन के मंत्री एस श्रीनिवास प्रसाद ने इसे समिति के अजेंडे से अलग दूसरे मुद्दे पर ध्यान भटकाने की कवायद बताया। उन्होंने कहा कि हम इन टिप्पणियों को पूरी तरह खारिज करते हैं क्योंकि इनकी समिति के काम में कोई प्रासंगिकता नहीं है। प्रसाद ने आगे यह भी जोड़ा कि भारत सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देशों के सहयोग को आवश्यक मानता है।