छत्तीसगढ़देशबड़ी खबरेंबस्तर

जगदलपुर: नक्सली विस्फोट में 6 जवान शहीद, 1 घायल, नक्सलियों ने हथियार भी लूटे

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज सुबह नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में 6 जवान शहीद हो गए, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया जा रहा है.

घात लगाए नक्सलियों ने बारूदी सुरंग से किया विस्फोट

पुलिस सूत्रों के अनुसार बचेली से चोलनार मार्ग पर सडक़ निर्माण का काम प्रगति पर है। श्रमिकों एवं अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सीएएफ और डीएफ का संयुक्त पुलिस बल बचेली से कार्यस्थल की ओर रवाना हुआ था, कि जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया। विस्फोट की जद में आकर 5 जवानों की घटनास्थल पर ही सांसे थम गयीं। जबकि एक जवान की रास्ते में शहादत हुई वहीं एक जवान का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है,  विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और जमीन पर दस फीट गहरा गड्ढा बन गया है। वाहन में कुल 7 जवान ही सवार थे। नक्सली जवानों के हथियार भी लूटकर ले गए हैं.

नक्सली हमले की पिछली खबर भी पढ़ें सुकमा : नक्सली मुठभेड़ में एएसआई मौर्य शहीद

6 जवानों की शहादत की पुष्टी

बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने 6 जवानों के शहादत की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के बाद समूचे इलाके में एलर्ट जारी कर दिया और गश्त सर्चिंग तेज कर दी गयी है.

 

”करीब दो महीने पहले भी 9 जवान हुए थे शहीद”

https://www.youtube.com/watch?v=pB65silZQdo

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button