छत्तीसगढ़
न्यू ईयर के जश्न में गाइडलाइन तोड़ी तो होगी कार्रवाई, होटल रात साढ़े 12 बजे तक बंद करने होंगे

छग में नए साल के आगाज के दौरान होटल संचालकों को तय समय तक मेहमानों को विदा करना होगा । राजधानी में 31 दिसंबर को नए साल के कार्यक्रम जिन होटलों में होंगे, उन्हें रात 12:30 बजे तक बंद करना होगा । इसके बाद अगर यह खुले मिलेंगे तो कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, जिन होटलों में आयोजन होंगे, वे इस बात का ध्यान रखें कि देर रात तक कार्यक्रम न चलें।
अगर शिकायत मिलती है तो पुलिस इस पर कार्रवाई करेगी। वहीं अगर कोई शराब पीकर वाहन चलाते या हुड़दंग करते पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख मार्गों और चौराहों पर प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसके अलावा अधिकारी भी विभिन्न आयोजन स्थलों पर नजर रखेंगे।