दूषित हवा से पीरियड्स में हो सकती है गड़बड़ी
हाल ही में आपने राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों को स्मॉग की चादर से ढका देखा था। पलूशन की वजह से लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया था। इसका काफी बुरा असर बुजुर्गों और बच्चों पर पड़ रहा था।
पलूशन से जुड़ी अब एक नई समस्या सामने आई है। शायद ही आपको पता हो कि टीनएज लड़कियों पर भी इसका काफी बुरा असर पड़ता है।
आपको बता दें कि एअर पलूशन का सीधा असर लड़कियों के मेन्स्ट्रुअल साइकिल पर पड़ता है। एअर पलूशन के कारण इन्फर्टिलिटी हो सकती है। इसके अलावा ओवरीज पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। ह्यूमन रिप्रॉडक्शन नाम के जर्नल में छपी एक स्टडी में ये बातें सामने आई हैं। पहली बार यह पता चला है कि दूषित हवा से मेन्सट्रुअल साइकिल में असमान्यता आ सकती है।
गौरतलब है कि मेन्स्ट्रुअल पीरियड्स हॉरमोन्स पर निर्भर करते हैं। दूषित हवा के कण हॉर्मोन्स को इंबैलेंस कर देते हैं, इससे पीरियड्स भी इरेग्युलर हो सकते हैं। इस रिपोर्ट से पहले इस बात की जानकारी नहीं थी कि हवा के पलूशन का संबंध पीरियड्स से भी हो सकता है।