मनी

नईदिल्ली : बाजार में गहराई गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी 10250 के करीब

नई दिल्ली :  घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. लेकिन, मामूली गिरावट के साथ खुलने के बाद बाजार में लगातार नीचे फिसल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार की गिरावट के चलते निफ्टी 10,250 के करीब पहुंच गया है. वहीं, सेंसेक्स में भी 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल, सेंसेक्स 303 अंक यानि 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 33,385 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 97 अंकों यानि 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 10,264 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
छोटे-मझोले शेयरों में खरीदारी
बाजार की गिरावट के बावजूद छोटे-मझोले शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.25 फीसदी की तेजी दिख रही है.

15211970794107बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी गिरकर 24,696 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हालांकि, फार्मा, रियल्टी और मीडिया शेयरों में खरीदारी दिख रही है.
दिग्गजों से टूटा बाजार
दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, ओएनजीसी और कोटक महिंद्रा बैंक 5-1.1 फीसदी तक गिरे हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में अरविंदो फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जी एंटरटेनमेंट, भारती इंफ्राटेल, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, विप्रो और यस बैंक 1.6-0.3 फीसदी तक बढ़े हैं.
मिडकैप शेयरों ने संभाला
मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, एमएंडएम फाइनेंशियल, सीजी कंज्यूमर, बर्जर पेंट्स और ग्लेनमार्क 3.5-1.3 फीसदी तक चढ़े हैं. हालांकि, मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, एंडुरेंस टेक, 3एम इंडिया, आईडीबीआई बैंक और कंसाई नेरोलैक 1.8-0.8 फीसदी तक लुढक़े हैं. स्मॉलकैप शेयरों में जयप्रकाश एसोसिएट्स, एमएमटीसी, एंड्र्यू यूल, 63 मूंस टेक और ईस्टर इंडस्ट्रीज 10-5 फीसदी तक उछले हैं.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button