छत्तीसगढ़बीजापुर

बीजापुर; रेत टेंडर प्रक्रिया में देरी से रेत के दाम पंहुचे आसमान पर

बीजापुर,(Fourth Eye News) जिले में खनिज विभाग द्वारा प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार टेंडर प्रक्रिया कर 09 खदानों से रेत खनन का टेंडर निकाला लेकिन कागजी कार्यवाही में देरी का खामियाजा लोगो को भुगतना पड़ रहा है।

खनिज विभाग द्वारा रेत खनन रोक दिये जाने से अन्य जगहों से रेत लाया जा रहा है जिसके चलते रेत का दांमो में भारी बढ़ोतरी हुई है। जंहा पहले रेत 1000 से 1500 रुपये में आता वो अब 2500 से 3500 तक पंहुच चुका है।
वाहन मालिकों ने बताया की रेत का टेंडर प्रक्रिया में देरी के चलते उन्हें अब अंदरूनी इलाको में नदी के किनारे से रेत भरकर लाया जा रहा है और वंहा हर समय नक्सली दहशत बना रहता है, इसका खामियाजा भी कुछ दिनों पहले वाहन मालिकों को भुगतना पड़ा, अंदरूनी इलाको में रेत लेने गई 13 वाहनों को नक्सलियों ने आग लगाकर जला दिया था।

इधर खनिज विभाग के अनुसार टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद पर्यावरण विभाग से एनओसी ली जाती है जो अब तक मिली नही है। जिसका खामियाजा अब ठेकेदारों और जनता को भुगतना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button