छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
स्काई वॉक पर नहीं बन पाई सहमति, कांग्रेस सरकार ने लगाया रोक

- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बन रहे निर्माणाधीन स्काई वॉक पर मौजूदा कांग्रेस सरकार ने रोक लगाने के आदेश जारी कर दिये है.
- कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले ही स्काई वॉक का विरोध किया था.
- फिलहाल इस स्काई वॉक के आगे के निर्माण पर राज्य सरकार ने रोक लगा दी है. इसके साथ ही बिलासपुर शहर की सिवरेज को जल्द बनाने का फैसला कांग्रेस की सरकार ने विधानसभा में लिया है.
- स्काई वॉक निर्माण को लेकर विधानसभा में जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में एक राय नहीं बनी सकी है. लिहाजा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्काई वॉक के निर्माण पर रोक लगा दिया है.
- बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने आगे निर्माण पर रोक लगाने के तत्काल निर्देंश जारी कर दिए है. रायपुर के रहने वालों के लिए स्काई वॉक एक बड़ी समस्या बनती जा रही है.
- लिहाजा अब खुद मुख्यमंत्री ने इस स्काई वॉक के निर्माण पर रोक लगा दी है.
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि अब स्काई वॉक को लेकर आम लोगों से राय ली जाएगी फिर आगे का फैसला किया जाएगा.
- तो वहीं बिलासपुर की बहुचर्चित सिवरेज योजना को मौजूदा कांग्रेस सरकार पूरा करने की तैयारी में है.
- सिवरेज योजना बीजेपी के शासनकाल में 9 सालों से पूरी नहीं हो पाई थी और इसकी लागत कई गुना बढ़ भी गई है.
- नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने दावा किया है कि कांग्रेस सरकार इस योजना को साल के अंत तक पूरा कर देगी.