छग में किसानों की मुश्किलें बढ़ी, नहीं बन रहा कोई विशेष सिस्टम

रायपुर।
छत्तीसगढ़ में तेज बारिश के लिए कोई विशेष सिस्टम नहीं बनने से किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. आने वाले दो दिन में भी तेज बारिश होने की कोई आसार नहीं दिख रहे. रायपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है. बदल जरुर छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना कम है. सिर्फ बस्तर में तेज बारिश हो रही है. शनिवार को भी बस्तर के 10 इलाकों में तेज बारिश हुई थी. आगामी 24 घंटे के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है.
जानकारी के मुताबिक रायपुर में अब तक सिर्फ 10 इंच ही बारिश हुई है. जबकि इससे पहले 20 इंच बारिश हो जाता था. पूरे छत्तीसगढ़ में 15 इंच ही बारिश हुई है, जबकि करीब 20 इंच तक हो जाना चाहिए. प्रदेश में बारिश औसतन से 22 फीसदी कम दर्ज की गई है. हालांकि मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि आने वाले समय में प्रदेश में अच्छी बारिश होगी.
मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू के मुताबिक प्रदेश में मानसून सक्रिय है दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा के लिए चेतावनी दिया गया है. वर्तमान में छोटे-छोटे सिस्टम बने हुए हैं. झारखंड से लगा पश्चिम बंगाल के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो कि चक्रवात के साथ समुद्र तल से 7.6 की ऊंचाई पर है. यह दक्षिण की ओर झुका हुआ है. दूसरा सिस्टम उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश से लगे राजस्थान के ऊपर एक चक्रवात बना हुआ है तथा मध्य समुद्र तट से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है यह भी दक्षिण की ओर झुका हुआ है.
वही एक द्रोणिका दक्षिण हरियाणा से उत्तरी छत्तीसगढ़ तक बना है, जो कि 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है जो चक्रवात और कम दबाव के क्षेत्र से भी गुजर रही है. सिस्टमों के प्रभाव से जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. पूरे देश में हम सेंटर एरिया को बिलांग करते हैं इसलिए वहां से जब छोटा सिस्टम बनता है तो वहां से देते देते आता है और यहां तक आते-आते खत्म हो जाता है. इस वजह से ज्यादा बारिश नहीं मिल पाई है. आने वाले समय में जब तक कोई तगड़ा सिस्टम नहीं बनेगा तब तक विस्तृत बारिश नहीं होगी. जो तीन सिस्टम बने हैं उसका झुकाव सबसे ज्यादा बस्तर के इलाकों में है इसलिए वहां अच्छी बारिश हो रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=Rxh_tmCoPpw