बीजापुर ; बाघ ने किया बैल का शिकार
बीजापुर : यहां से करीब 45 किमी दूर फरसेगढ़ परिक्षेत्र में 27 जनवरी को बाघ ने कुपरेल गांव के ग्रामीण कुरसम पोडिय़ा के बैल का शिकार किया। वन अमले ने मौके पर जाकर पगमार्ग लेकर इसकी पुष्टि की। इस इलाके में लोगों ने एक बाघिन को भी बच्चों के साथ घूमते देखा है।
रेंजर प्रमोद तिवारी ने बताया कि कुरसम पोडिय़ा ने इस बात की खबर वनकर्मियों को दी। तब टीम प्रभारी विजय साहू की अगुवाई में वनकर्मी गांव गए। यहां पुष्टि के लिए बाघ का पगमार्क लिया गया। वन विभाग की ओर से पीडि़त व्यक्ति को चेक के माध्यम से मुआवजा राशि दी गई। वनकर्मियों ने बताया कि एक बाघिन भी इस क्षेत्र में अपने बच्चों के साथ घूम रही है। ज्ञात हो कि इन दिनों इंद्रावती टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों की गणना हो रही है। गणना के बाद डैटा को वन अनुसंधान संस्थान देहरादून भेजा जाएगा। इसके बाद ही वन्यजीवों की संख्या की वास्तविक स्थिति का पता चल पाएगा।