महासमुंद : ट्रैक्टर की ठोकर से महिला मृत
महासमुंद ; सिरपुर मार्ग में एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपत्ति को सामने से ठोकर मार दी जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई तथा पति घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल पति को उपचार के लिए तुमगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है और शव का पीएम कराने के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह साढ़े 10 बजे की है। अचानकपुर निवासी द्रोपती साहू (45) पति के साथ बाइक में सवार होकर तुमगांव आ रही थीं। इस दौरान अचानकपुर-सिरपुर मुख्य मार्ग में सामने से ट्रैक्टर ने बाइक सवार को ठोकर मार दी जिससे द्रोपती साहू की ूमौके पर ही मौत हो गई और पति घायल हो गया। राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले में आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। समाचार लिखे जाने तक घायल पति व ट्रैक्टर व बाइक की जानकारी नहीं मिल पाई है।