यंगून : म्यांमार के राष्ट्रपति हूतिन चॉ ने इस्तीफा दिया
यंगून : म्यांमार के राष्ट्रपति और आंग सान सू ची का दाहिना हाथ माने जाने वाले हूतिन चॉ ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। वह दो साल से इस पद पर आसीन थे। उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रपति कार्यालय के आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक वक्तव्य में कहा गया, म्यांमार के राष्ट्रपति हूतिन चॉ ने 21 मार्च 2018 को पद से इस्तीफा दे दिया।’ इसमें यह भी कहा गया कि सात कामकाजी दिनों में नया नेता चुना जाएगा।हालांकि, फेसबुक पर जारी किए गए बयान पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर नहीं है। इस बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति ने आराम करने के लिए इस्तीफा दिया है। बीते एक साल से चॉ के इस्तीफे को लेकर कयासबाजी जारी थी। हालांकि, नैशनल लीग और सरकार इसे हमेशा अफवाह बताकर खारिज करती रही।
अब म्यांमार के संविधान के मुताबिक, देश के उपराष्ट्रपति तब तक कार्यकारी राष्ट्रपति होंगे जब तक संसद नया नेता न चुन ले।