छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रायगढ़ : 10 साल का बालक घर से कही चला गया पुलिस कर रही तलाश
रायगढ़ : अम्बेडकर आवास ट्रासपोर्ट नगर रायगढ में रहने वाला 10 साल का बालक 24 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे घर से कहीं चला गया जिसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट बालक की दादी ने आज पुलिस चौकी जुटमिल में दर्ज कराई। बालक की दादी ने बताया कि बालक के माता-पिता दोनों अलग-अलग रहते है, इसलिए बालक उसके पास रहकर जूटमिल के शासकीय स्कूल में कक्षा 4थीं में पढाई कर रहा था 24जनवरी को घर के बाहर खेल रहा था और करीब 10 बजे अपनी मां के क्वाटर की चाबी लाकर दिया और बिन बताये कहीं चला गया । बालक की दादी ने कई जगह बालक को तलाश किया, किन्तु बालक का कहीं पता नहीं चला, तब इसने पुलिस चौकी जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज करायी, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 भादंवि दर्ज कर बालक की पतासाजी की जा रही है ।