बड़ी खबरें
आज कांग्रेस नेता सचिन पायलट दौसा में महापंचायत का आयोजन किया

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ 70 से भी अधिक दिनों से लगातार धरने पर बैठे किसानों का आंदोलन अब और तेज हो गया है। किसानों को लगभग सभी विपक्षी पार्टियों का समर्थन है। ऐसे में आज राजस्थान के दौसा शहर में विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है।
इस महापंचायत की तैयारियों में कांग्रेस नेताओं ने पूरी ताकत झोंकी है। इसमें सचिन पायलट के नाम पर 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है। यह आयोजन भी राजेश पायलट स्टेडियम में होना है और इसमें जुटने वाली भीड़ को सचिन पायलट के शक्ति परीक्षण के तौर पर भी देखा जा रहा है।