देशबड़ी खबरें
विजय दिवस पर हाफिज सईद ने फिर जगह उगला, कहा- ईस्ट पाकिस्तान का बदला कश्मीर में लेंगे
हाफिज सईद पाकिस्तान में आजाद होते ही भारत के खिलाफ आग उगलने में लग गया है. शनिवार को एक बार फिर उसने भारत और कश्मीर को लेकर जहर उगला.
हाफिज सईद ने भारत को खुलेआम धमकी दी. हाफिज ने कहा कि अगर मशरिकी पाकिस्तान का बदला लेना है, तो कश्मीर से इंतकाम का रास्ता बन रहा है, निकल रहा है, चल रहा है और इंशाअल्लाह ये तहरीक जारी है, इसने बहुत आगे जाने है.
लाहौर, पाकिस्तान में दिए गए सईद के इस बयान में ईस्ट पाकिस्तान का बदला मतलब बांग्लादेश की आजादी से है. हाफिज पहले भी भारत को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा आग उगलता रहा है. एक बार फिर उसने कश्मीर में आग भड़काने के लिए ईस्ट पाकिस्तान का मसला सामने रखा है ।