ज्योतिषबड़ी खबरें

1st may rashifal: मिथुन राशिवालों को राजनीति या नौकरी में मिल सकती है खुशखबरी, जानिये बाकि राशियों का हाल

हमारे जीवन में गृह नक्षत्रों का बड़ा प्रभाव होता है, नक्षत्र अगर सही हों तो रंक भी राजा बन सकता है और अगर खराब हों राजा भी रंक बन सकता है. लिहाजा जानिये कि क्या आज यानि एक मई (1st may rashifal) को क्या कहती हैं आपकी गृह दशाएं.

राशिफल- (1st may rashifal)

मेष-

बहुत बलपूर्वक आप अब डटकर लड़ने लायक हो गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम से बेहतर की ओर है। प्रेम बहुत अच्‍छा है। समीपता रहेगी। लेकिन मंगल  की स्थिति अच्‍छी नहीं है इसलिए रिस्‍क न लीजिएगा। जो लोग संक्रमित हैं या किसी भी तरह की कोई दिक्‍कत वाली चीजें थीं उनसे लड़ने का बल मिल जाएगा लेकिन कोई रिस्‍क न लीजिएगा। दृष्टिकोण से कुछ आश्‍वासन मिल सकता है। अभी थोड़ा मध्‍यम चल रहा है। सूर्यदेव को जल देना अच्‍छा रहेगा।

वृषभ-

स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यवसाय मध्‍यम है। सूर्यदेव को जल देना आपके लिए अच्‍छा होगा. बहुत सावधानी पूर्वक चलिएगा। शासन सत्‍ता पक्ष से कोई रिस्‍क न लें। नियम-कानून का पालन करिएगा। अन्‍यथा दंडित हो सकते हैं।

मिथुन-

कुछ आशीर्वाद मिल सकता है राजनीतिक या सरकारी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है बहुत ध्‍यान रखने की आवश्‍यकता है। शासन सत्‍ता पक्ष का साथ मिलेगा। व्‍यवसाय और प्रेम भी मध्‍यम है। हरी वस्‍तु पास रखना और लाल वस्‍तु का दान करना आपके लिए अच्‍छा होगा।

कर्क-

स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यवसाय, प्रेम मध्‍यम है। बजरंग बली का कुछ पाठ करना या स्‍मरण करना अच्‍छा रहेगा। स्थिति ठीक है लेकिन बहुत अच्‍छी नहीं है। अपने इम्‍यून सिस्‍टम पर भरोसा न रखकर अपने संयम पर भरोसा रखें।

सिंह-

पहले से स्थिति में सुधार है। सूर्य की वजह से अच्‍छी स्थिति है। सूर्यदेव को जल दें। कोई रिस्‍क न लें। प्रेम और व्‍यवसाय की स्थिति पहले से बेहतर है। सरकारी नियमों का पालन करें। इम्‍यून सिस्‍टम बेहतर हुआ है। पहले से संक्रमित लोगों या जिनकी तबीयत खराब है उन्‍हें कुछ लाभ हुआ है।

कन्‍या-

किसी प्रकार का कोई रिस्‍क न लें। चाहे सरकारी हो, व्‍यवसायिक हो, प्रेम में हो या शारीरिक हो। बहुत जरूरत है सतर्क रहने की। बिल्‍कुल संयमित रहिएगा। ये बहुत अच्‍छा समय नहीं कहा जाएगा। सूर्यदेव को जल दें । हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला-

कोई रिस्‍क लेने की जरूरत नहीं है बचकर पार करें। सूर्यदेव को जल देना अच्‍छा रहेगा। स्थिति सुधार वाली है। पहले से बेहतर स्थिति कही जाएगी लेकिन रिस्‍क न लीजिएगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है।

वृश्चिक-

सूर्यदेव को जल दें और अच्‍छा होगा। अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यवसाय, प्रेम में सुधार की स्थिति रहेगी।

धनु-

स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है। पीली वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल दें। अच्‍छी स्थिति है लेकिन बचकर चलें। जल से कोई चीज संक्रमित न हो इस बात का ध्‍यान रखिए। बाकी ठीक है।

मकर-

स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है। ओम नम: शिवाय का जाप करना आपके लिए अच्‍छा होगा। खर्च को लेकर परेशान रहेंगे। मानसिक तौर पर परेशान रहेंगे। शारीरिक तौर पर परेशान रहेंगे। थोड़ा ध्‍यान दीजिए।

कुंभ-

शारीरिक स्थिति मध्‍यम है। इस पर ध्‍यान दीजिए। शनिदेव को मानसिक रूप से प्रणाम करिए। व्‍यापारिक, मानसिक मामले में थोड़ी बेहतर स्थिति है। अच्‍छे आश्‍वासन या अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है।

मीन-

शासन सत्‍ता पक्ष से कुछ आश्‍वासन मिल सकता हैसूर्यदेव को जल दें और अच्‍छा होगा। । परिवारिक, व्‍यापारिक तौर पर कुछ आशीर्वाद मिल सकता है। ठीक चल रहे हैं।

राशिफल- (1st may rashifal) को कैसा रहा आपका दिन हमें नीचे अपने विचार कमेंट कर जरूर बताएं.

National Chhattisgarh  Madhyapradesh  से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button