दुकान से 20 हजार रुपये नगदी व चांदी की मुर्ति चोरी, अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर।अभनपुर थाना क्षेत्र में छत के रास्ते दुकान का दरवाजा तोड़कर नगदी 20 हजार रुपये तथा चांदी की मुर्ति चोरी कर लेने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक नगर अभनपुर निवासी आशीष अग्रवाल 42 वर्ष ने अभनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी का अभनपुर NH30 धमतरी रोड किनारे श्री RK स्टील्स लोहे का दुकान है, जिसे वह 15 जुलाई की रात बंद करके घर आ गया था लेकिन दूसरे दिन सुबह दुकान आया दुकान ताला खोलकर अंदर गया। तब उसकी नजर बैठने के गद्दी पर पड़ी जिसमें धुल मिट्टी लगा था, गल्ला चेक किया तो नगदी करीब 20,000 रुपये एवं चांदी का लक्ष्मी गणेश की मुर्ति तथा चांदी का 4-5 सिक्का गायब था। छत के उपर जाकर देखने पर दरवाजा टुटा हुआ मिला। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।