Uncategorized
राज्यों में चुनाव से पहले दिल्ली में आज BJP की बड़ी बैठक, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शुरुआत

नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली में आज बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. राजधानी दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर पर होने वाली ये बैठक सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक चलेगी.
बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. देश में कोरोना महामारी फैलने के बाद ये बीजेपी के नेताओं की पहली बड़ी बैठक होगी, जिसमें सभी बड़े नेता शामिल होंगे.